CM का आज से 4 जिलों का दौरा,
रायगढ़ में आज करीब 400 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
बिलासपुर में 3 जनवरी को 428 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण, 4 को कोरबा व जांजगीर में
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार से तीन दिन के लिए बिलासपुर संभाग के 4 जिलों रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इन जिलों को एक हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सबसे पहला दौरा मुख्यमंत्री का रायगढ़ का है। रविशंकर हेलीपैड दुर्ग से दोपहर करीब 1 बजे CM हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।
रायगढ़ : 46 विकास कार्यों का लोकार्पण और 106 का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री बघेल मिनी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में 398.11 करोड़ रुपए की लागत के 152 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 117.75 करोड़ रुपए के 46 कार्यों का लोकार्पण और 280.36 करोड़ रुपए के 106 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 5.90 करोड़ रुपए की राशि की सामग्री वितरण भी करेंगे।
इन कार्यों लोकार्पण और भूमिपूजन
नवनिर्मित 22.40 करोड़ रुपए के 5 कार्य,
आवर्धन जल प्रदाय योजना, भवन निर्माण, भीमसेन से भकुर्रा वनमार्ग
किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली
बोईरदादर रायगढ़ में उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भवन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना परियोजना
किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली विकास कार्य
शासकीय महाविद्यालय खरसिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य
रायगढ़ में महाविद्यालय भवन निर्माण
बिलासपुर : 3 जनवरी को 319 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन, 119 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री लारा NTPC हेलीपेड से 3 जनवरी की दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। फिर 1.15 बजे नूतन चौक में सेंट्रल लाइब्रेरी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। फिर आमसभा को संबोधित करेंगे और तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे।
पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण
CM राजेंद्र नगर चौक में पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण करेंगे।
फिर न्यू सर्किट हाऊस भवन का लोकार्पण करेंगे।
विभिन्न संगठन प्रमुखों, समाज प्रमुखों, अधिकारियों और युवा प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।
कोरबा/जांजगीर : अगले दिन 4 जनवरी को मुख्यमंत्री कोरबा जिले के करतला तहसील के ग्राम महोरा पहुंचेंगे और गौठान का निरीक्षण करेंगे। जिला मुख्यालय ओपन थियेटर घंटा घर मैदान पहुंचेंगे। वहां लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। फिर सतरेंगा पर्यटन स्थल पहुंचेंगे और ओपन थियेटर में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।