Home देश-दुनिया अमेरिका और पाकिस्तान को विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक : ‘सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी पाकिस्तान से बात, तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं’

अमेरिका और पाकिस्तान को विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो टूक : ‘सिर्फ आतंकवाद और PoK पर होगी पाकिस्तान से बात, तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं’

by admin

नईदिल्ली(ए)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान से अगर बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर बात होगी। साथ ही उन्होंने खुद से ही चौधरी बन रहे अमेरिका को इशारों ही इशारों में यह भी स्पष्ट कर दिया कि दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं होगा। दिल्ली में होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्षों से दोनों देशों के बीच यह सहमति है कि हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे। इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर होगी। पाकिस्तान को आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ये वे वार्ताएं हैं जो संभव हैं। कश्मीर पर चर्चा के लिए एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है, हम उस चर्चा के लिए तैयार हैं।

Share with your Friends

Related Posts