Home देश-दुनिया भारत पर हमला करने की पाकिस्तान ने चुकाई कीमत, सेना ने 50 से ज्यादा ड्रोन किए तबाह

भारत पर हमला करने की पाकिस्तान ने चुकाई कीमत, सेना ने 50 से ज्यादा ड्रोन किए तबाह

by admin

श्रीनगर(ए)। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया।शुक्रवार को एक्स पर अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजी) ने कहा कि ड्रोन हमलों को प्रभावी रूप से बेअसर कर दिया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन (LoC) का उचित तरीके से जवाब दिया गया। एडीजी पीआई ने यह भी बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफल जवाबी कार्रवाई भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान द्वारा विभिन्न स्थानों पर भारतीय क्षेत्र में कई झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयासों के बाद भारतीय सेना ने अभियान शुरू किया था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक रुक-रुककर धमाकों की आवाज सुनी गई है। वहीं जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है। कई जगह सायरन भी बजे हैं।सांबा कस्बे के आसपास गोले गिरने की खबर है। छंब क्षेत्र में सात से आठ धमाके हुए हैं। मढ़ मिश्रीवाला में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। फिलहाल मढ़ क्षेत्र में बिजली बंद कर दी गई है।

पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने कराची और लाहौर जैसे बड़े शहरों सहित कई स्थानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन हमले किए हैं। भारत ने पाकिस्तान के जिन इलाकों को निशाना बनाया है, उन जगहों पर इस्राइल से मिले हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है।

दुनिया से सबसे घातक ड्रोन में शुमार हार्पी ने पाकिस्तान की कई इमारतों का भारी नुकसान पहुंचाया है। सरकार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और अब तक 100 से अधिक आतंकी भारतीय सेना की कार्रवाई में मारे गए हैं।

Share with your Friends

Related Posts