Home देश-दुनिया भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अजहर मसूद के भाई के मारे जाने पर अमेरिका ने जताई खुशी

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अजहर मसूद के भाई के मारे जाने पर अमेरिका ने जताई खुशी

by admin

नईदिल्ली(ए)। पाकिस्तान में छिपा बैठा खूंखार आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर भारतीय कार्रवाई में मारा गया है। अब्दुल रऊफ अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का छोटा भाई था और संगठन में एक वरिष्ठ कमांडर की भूमिका निभा रहा था। भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत उसे ढेर किया गया है।

अब्दुल रऊफ अजहर भारत में कई बड़ी आतंकी घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा था, जिसमें 1999 का कंधार विमान अपहरण कांड प्रमुख है। इस अपहरण के बदले ही भारत को मसूद अजहर को रिहा करना पड़ा था। इसके अलावा वह 2001 में भारतीय संसद पर हमले और 2016 के पठानकोट आतंकी हमले में भी शामिल था।

 

अजहर का मारा जाना भारत के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अमेरिका ने भी इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है। अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने अब्दुल रऊफ अजहर को मार गिराने के लिए भारत का आभार जताया है।

अफगानिस्तान और इराक में अमेरिका के पूर्व राजदूत और संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि जालमे खलीलजाद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर भारत को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत ने क्रूर आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर का खात्मा कर दिया है। 2002 में पत्रकार डेनियल पर्ल की दर्दनाक हत्या हमें आज भी याद है। न्याय हुआ है। थैंक्यू इंडिया।”

अमेरिकी राजनयिक एली कोहैनिम ने भी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) इंडिया को टैग करते हुए भारत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “लंबे समय से हमें डेनियल पर्ल के लिए न्याय का इंतजार था। उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी। मैं व्यक्तिगत रूप से पीएमओ इंडिया की आभारी हूं। डेनियल पर्ल के आखिरी शब्द हमें हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने कहा था- मेरे पिता यहूदी थे, मेरी मां यहूदी है और मैं भी यहूदी हूं। उनके ये शब्द यहूदी इतिहास में हजारों साल तक गूंजते रहेंगे।”

अब्दुल रऊफ अजहर वही आतंकी था जिसने 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल का सिर कलम कर दिया था। इस हत्याकांड ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था। डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करने के बाद बेरहमी से कत्ल किया गया था।

मसूद अजहर के भाई के मारे जाने पर दुनिया भर का यहूदी समुदाय भी खुशी जता रहा है और भारत का आभार व्यक्त कर रहा है। इजरायली अखबार द येरूशलम पोस्ट ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

Share with your Friends

Related Posts