Home देश-दुनिया दर्दनाक हादसा : पांच मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

दर्दनाक हादसा : पांच मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

by admin

कानपुर(ए)। कानपुर के चमनगंज इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इमारत के नीचे जूते का कारखाना था और ऊपर के चार तल पर एक ही परिवार रहता था। दमकल की बारह से ज्यादा गाड़ियाँ और SDRF की टीम आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5:30 बजे आग पर काबू पाने में सफल हुई।

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में इमारत के अंदर फंसे पांच सदस्य पति-पत्नी व उनके तीन बच्चे को निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य को जलने व धुएँ के जहरीले प्रभाव से बचाया गया है।

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने प्रारंभ में तीन फंसे सदस्यों की जानकारी दी थी, लेकिन विस्तृत तलाशी अभियान में सभी पांच को मृतावस्था में पाया गया। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को राहत एवं बचाव कार्य तीव्र करने के निर्देश दिए और लखनऊ से SDRF की अतिरिक्त टीम भेजी गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम घटना की जांच में जुटी है ताकि दुर्घटना के सभी पहलुओं का पता चल सके।

Share with your Friends

Related Posts