Home छत्तीसगढ़ सुशासन तिहार में लापरवाही पर कार्रवाई, दो सचिव निलंबित, तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

सुशासन तिहार में लापरवाही पर कार्रवाई, दो सचिव निलंबित, तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

by admin

रायपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा सुशासन तिहार अभियान के तहत आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अरजकुंड के सचिव श्री भुवाल सिंह उईके तथा ग्राम पंचायत सांगिनकछार के सचिव श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा को उनके कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत बोदेला के सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री गायत्री डेकाटे एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री सी. कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts