Home देश-दुनिया ‘अगर हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं’, केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने बिलावल भुट्टो को दी चुनौती

‘अगर हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं’, केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने बिलावल भुट्टो को दी चुनौती

by admin

नईदिल्ली(ए)।केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने ‘अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा’ वाले बयान को लेकर पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो-जरदारी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियों का कोई मतलब नहीं है और बिलावल में हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं।

मंत्री सी आर पाटिल ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो के उकसावे वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, जिसके बाद बिलावल ने विवादास्पद बयान दिया। मीडिया के मुताबिक पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा, ‘‘सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी – या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।”

पाटिल ने रविवार को सूरत में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि जल है तो बल है। मोदी साहब ने कहा है कि पाकिस्तान को जल नहीं मिलना चाहिए। इससे बिलावल नाराज हो गए। वह कहते हैं कि अगर नदी में पानी नहीं आया तो भारत में खून की नदी बहेगी।”

‘धमकियों का कोई असर नहीं’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘क्या हम डर जाएंगे? मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि अगर उनके अंदर जरा सी भी हिम्मत है तो वह यहां आएं। इस तरह की धमकियों की चिंता किए बिना जल बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”

Share with your Friends

Related Posts