आज 14 अप्रैल, सोमवार का दिन खास है. आज वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि सुबह 08:26 तक रहेगी, इसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वज्र योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
चंद्रमा की स्थिति- चन्द्रमा पूरे दिन तुला राशि में रहेंगे.

शुभ मुहूर्त-
सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया
दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ – अमृत का चौघडिया
राहुकाल-सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले अपनी सकारात्मक सोच से सभी समस्याओं का हल ढूंढ लेंगे. बिजनेस से जुड़ा फैसला लेने के लिए दिन बेहतर है. बिजनेसमैन गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. परिवार में आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे. संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी फिर से लौट आएगी.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के प्रयास आज सफल हो सकता है. वज्र योग के बनने से बिजनेस में कल के मुकाबले आज अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे. पारिवारिक रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी. कार्यस्थल पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम आ जाएं. परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग आज बन सकती है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले प्रेमी या जीवनसाथ ही भावनाओं को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करें. कार्यक्षेत्र में आपके स्मार्ट वर्क को देख सीनियर आपकी तारीफ करेंगे. आज परिवार के लिए समय निकाल पाने में सफल होंगे.वज्र योग के बनने से बिजनेस में अतिरिक्त लाभ हो सकता है. जो संयुक्त परिवार में रहते हैं, उन्हें किसी तरह के वाद विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले ऑफिस में सकारात्मक माहौल बनाए रखें, फिजूल की बातें न तो खुद करें और न ही इन बातों का हिस्सा बने. बढ़ते काम का बोझ आपके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आज आर्थिक स्थिति कुछ गड़बड़ा सकती है. बिजनेसमैन को लेन-देन के दौरान कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाले बिजनेसमैन आज अच्छा मुनाफा कमाएंगे. प्रेमी और जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बन सकती है. आज डेली रूटीन से हटकर आपको यदि कुछ नया करने का अवसर मिले तो जरूर करें. ओवरथिंकिंग की समस्या से बचना है, पसंदीदा भोजन होने के बाद भी रात का भोजन हल्का रखना है.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों को आज धन-निवेश से होगा लाभ. बिजनेसमैन के लिए भी आज का दिन लाभदायक रहेगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा. परिवार में आप अपने आइडिया और प्लान के लिए सबसे खुल कर बातें करें. अपने कामकाज के साथ मौज-मस्ती भी जारी रहेगी, इससे मानसिक चिंताओं में राहत मिलेगी.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों का आत्म-सम्मान व आत्म-चिंतन बढ़ेगा. परिवार में अन्य सदस्यों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा. बाजार की स्थिति को देखते हुए बिजनेस में कुछ बदलाव करना आपके लिए बेहतर रहेगा. अभिभावक पढ़ाई को लेकर छोटे बच्चों पर अधिक प्रेशर न डालें, बल्कि भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ने के प्रयास करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कुछ समस्याओं वाला रहेगा. नौकरी के सुनहरे अवसर गंवाने से हार न मानें बल्कि आप कोशिश करते रहिए सफलता अवश्य ही आपको मिलेगी. संतान का आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है, जिसे मजबूत करने का काम आपको करना चाहिए. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव संभव है. बिजनेसमैन कम आमदनी और अधिक खर्च से थोड़ा परेशान रहेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले अपनी इनकम को बढाने का प्रयास करें. आपका समय नकारात्मक चल रहा है, वर्तमान समय में अत्यधिक पारिवारिक नियंत्रण व मार्गदर्शन की आवश्यकता है. ऐसे लोग जो शेयर मार्केट के माध्यम से धन अर्जित करते हैं, उन्हें बड़ी धनराशि निवेश करने से पहले उनके लिए अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरूरी होगा. जीवन में सुकून चाहते हैं तो अपने काम पर फोकस करें.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों के जॉब में कुछ बदलाव हो सकता है. वज्र योग के बनने से बिजनेस में कुछ बदलाव लाने से आपको बोहतर परिणाम प्राप्त होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा. परिवार में किसी को आपका व्यवहार ठेस पहुंचा सकता है. आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा. यदि काम न बने तो निराश न हो नई सुबह के साथ फिर से प्रयास करें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों का आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने में सफल होंगे.पैनी निगाह के साथ बिजनेसमैन कार्यों को अंजाम दें, क्योंकि जरा सी चूक बड़ा आर्थिक नुकसान करा सकती है. सेहत के मामले में हर किसी से सलाह न लें, Dr. की सलाह को ही माने. प्रेम और वैवाहिक जीवन में परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें. परिवार में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में कई सारी शिकायत सुनने को मिल सकती है. परिवार में किसी से बातचीत करते समय अपने गुस्सें पर काबू रखें. अपने गुस्से को सही दिशा दीजिए आपकी जिंदगी बदल जाएगी. प्रेमी या जीवनसाथी की किसी बात को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. ईश्वर आपकी परीक्षा ले रहे हैं इसलिए आपको धैर्यवान बनना है और अहंकारी होने से बचना है.