Home देश-दुनिया ‘सात दिन तक खाई जेल की रोटी, मुझे डंडों से पीटा गया’, अमित शाह ने बताई असम में कांग्रेस शासन की कहानी

‘सात दिन तक खाई जेल की रोटी, मुझे डंडों से पीटा गया’, अमित शाह ने बताई असम में कांग्रेस शासन की कहानी

देखें VIDEO

by admin

गोलाघाट(ए)।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर खूब निशाने साधे। उन्होंने अपनी पुरानी यादें असम के लोगों के साथ सांझा की।

शाह ने बताया कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान, उनके साथ मारपीट की गई और उन्होंने राज्य में सात दिनों तक जेल का खाना भी खाया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने असम में शांति नहीं रहने दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे भी पीटा है। हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे कि ‘असम की गलियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है’। मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया था और पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। शाह ने आगे कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पुलिस अकादमी पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बन जाएगी। मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इसका नाम लाचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। बहादुर योद्धा लाचित बरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजयी होने में मदद की। लचित बरफुकन केवल असम राज्य तक ही सीमित थे, लेकिन आज लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है और छात्रों को प्रेरित कर रही है।

Share with your Friends

Related Posts