Home देश-दुनिया 3 बच्चों के बाप ने खुद को सिंगल बता रचाई शादी, राज खुला तो मच गया बवाल

3 बच्चों के बाप ने खुद को सिंगल बता रचाई शादी, राज खुला तो मच गया बवाल

by admin

बांका(ए)। बिहार के बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को अविवाहित बताकर एक युवती से शादी कर ली। मामला तब उजागर हुआ जब युवती को पति के पहले से शादीशुदा होने और तीन बच्चों का पिता होने की जानकारी मिली। इस धोखे के खुलासे के बाद पीड़ित युवती ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है।

यह घटना किरणपुर गांव की है, जहां राजेश कुमार नामक व्यक्ति पर रिमझिम कुमारी नामक युवती को धोखा देने का आरोप लगा है। रिमझिम कुमारी, जो भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की रहने वाली हैं, ने शंभूगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में रिमझिम ने बताया कि राजेश कुमार ने शादी के समय खुद को कुंवारा बताया था। जबकि सच्चाई यह है कि राजेश की शादी सात साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हिंदू रीति-रिवाज से हो चुकी थी। उससे राजेश को दो बेटे और एक बेटी भी हैं। रिमझिम के अनुसार, राजेश ने इस बात को छिपाकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी कर ली। दोनों पिछले दो सालों से घर से बाहर रह रहे थे।

जब रिमझिम को राजेश के पहले विवाह और बच्चों के बारे में पता चला, तो उसने राजेश के साथ रहने से इनकार कर दिया और न्याय के लिए शंभूगंज थाने का दरवाजा खटखटाया। शनिवार को रिमझिम अपनी मां के साथ थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

वहीं, आरोपी राजेश कुमार ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उसका कहना है कि रिमझिम खुद उसे छोड़कर जाना चाहती है और इसलिए उस पर झूठे आरोप लगा रही है।

शंभूगंज थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल, यह मामला पुलिस जांच के अधीन है और आगे की कार्रवाई जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी।

Share with your Friends

Related Posts