Home फीचर्ड भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने DGP अरुण देव गौतम से की मुलाकात

भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने DGP अरुण देव गौतम से की मुलाकात

नई जिम्मेदारी के लिए बधाई शुभकामनाएं दीं

by admin

भिलाई। अतुल पर्वत मिले DGP अरुण देव गौतम से !)छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त DGP अरुण देव गौतम जी से भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष भाजपा नेता अतुल पर्वत ने आज रायपुर पुलिस मुख्यालय पहुँच पुष्प गुच्छ भेट कर मुलाक़ात की, व नई जिम्मेदारी के लिए बधाई शुभकामनाएं दीं।

। अतुल पर्वत ने कहा नवनियुक्त डीजीपी के नेतृत्व में जनसहभागिता और अनुशासित पुलिसिंग के माध्यम से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ हो जाएगी ।इसके साथ ही पर्वत ने अपने फाउंडेशन के बारे में भी जानकारी दी । अरुण देव ने कहा की जब भी किसी भी प्रकार की पुलिस विभाग के लिए मदद होगी , वो भिलाई कैन डू फाउंडेशन को बतायेंगे ।।

Share with your Friends

Related Posts