Home देश-दुनिया सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को लताड़ा! देवानंद की इस फिल्म से बताया पाक का कनेक्शन

सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को लताड़ा! देवानंद की इस फिल्म से बताया पाक का कनेक्शन

by admin
नईदिल्ली(ए)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत के ‘चिकन नेक’ क्षेत्र के पास पाकिस्तानी सेना और बांग्लादेशी क्षेत्रों में ISI अधिकारियों की मौजूदगी बड़ी चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अगर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दबाव बनाने की कोशिश की तो आक्रामकता दिखाने से हम भी नहीं चूकेंगे। जनरल द्विवेदी ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा कि भारत विरोधी तत्वों में इतनी क्षमता नहीं होनी चाहिए कि वह भारत में आतंकवादियों को भेजने के लिए इस जमीन का इस्तेमाल कर सके। हाल ही में पाकिस्तानी सेना और ISI के अफसर भारतीय सीमा के करीब बेहद संवेदनशील क्षेत्र बांग्लादेश में ‘चिकन नेक’ के पास पहुंच गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात से चिंता हुई थी तो सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने सहमति से सिर हिला दिया। द्विवेदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने देश विशेष के लिए ‘आतंकवाद का केंद्र’ शब्द का इस्तेमाल किया है। पड़ोसी देश के लोगों को उस जमीन पर आतंकवादियों को भारत के खिलाफ भेजने के लिए नहीं इस्तेमाल करने दिया जाएगा। किसी देश के प्रशासन से रिश्तों को तभी परिभाषित किया जा सकता है जब वहां कोई निर्वाचित सरकार हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का एजेंडा केवल कश्मीर तक सीमित नहीं है। वह केवल भारत विरोधी आग को हवा देने का काम कर रहे हैं। चूंकि दोनों देशों के बीच भाषा, लोग सब एक जैसे हैं इसलिए केवल भारत विरोधी रुख ही उन्हें अलग करता है। इस रुख को पाकिस्तानी शासक बढ़ाते रहने के हिमायती हैं। जनरल द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2014 से भारत पाकिस्तान के खिलाफ संवाद में लगातार आक्रामक रहा है। अगर पाकिस्तान ने उकसाया तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देने की स्थिति में है। सरकार ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

 

उन्होंने देवानंद की फिल्म गाइड का उदाहरण देते हुए कहा कि फिल्म में एक पागल आदमी कहता है जब तक बारिश नहीं होगी, खाना नहीं खाऊंगा। यही स्थिति पाकिस्तान की है। वह अपनी ही कही बातों में बुरी तरह फंस चुका है।

 

‘सेना को राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए’

 

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा कि सेना को कभी भी राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन पर दिए कांग्रेस नेता के बयान का राजनीतिक जवाब पहले ही रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) ने ट्वीट कर दे दिया है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि सेना प्रमुख ने खुद भी कहा है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न धर्मों को मानते हैं। उनकी रेजिमेंट में एक ही छत के नीचे मस्जिद, गुरुद्वारा, दुर्गा माता का मंदिर और महाकाल का मंदिर स्थित है। उन्होंने कहा कि वह भारत में सौ प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण चाहते हैं।

Share with your Friends

Related Posts