Home देश-दुनिया कलयुगी बेटे से तंग आकर मां ने कर दी हत्या, मौसी के साथ की थी दुष्कर्म की कोशिश, ऐसे ठिकाने लगाई लाश

कलयुगी बेटे से तंग आकर मां ने कर दी हत्या, मौसी के साथ की थी दुष्कर्म की कोशिश, ऐसे ठिकाने लगाई लाश

by admin

नईदिल्ली(ए)। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे के गलत चरित्र से तंग आकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल मृतक लड़के पर आरोप है कि उसने अपने मौसी के साथ रेप करने की नापाक कोशिश की थी। इस बात को सुनते ही मां ने अपना आपा खो दिया और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटे को कुल्हाड़ी या किसी धारदार चीज से काट दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रकाशम जिले में 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे के गलत आचरण से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया। प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि के. लक्ष्मी देवी (57) ने 13 फरवरी को अपने बेटे के. श्याम प्रसाद (35) की कथित तौर पर हत्या कर दी।

 

देवी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर प्रसाद की हत्या में उसकी मदद की थी। एसपी दामोदर ने पीटीआई को बताया, “अपने बेटे के नापाक और अभद्र व्यवहार को सहन करने में असमर्थ होकर, उसने (लक्ष्मी देवी) उसकी हत्या कर दी।” उन्होंने कहा कि मृतक प्रसाद ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था।

मौसी के साथ बलात्कार की कोशिश

पुलिस ने बताया कि अविवाहित प्रसाद ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में अपनी मौसी के साथ बलात्कार का भी कथित तौर पर प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से की गई।

 

हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भर दिया गया और कुंबुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। फरार आरोपियों पर बीएनएस धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Share with your Friends

Related Posts