नईदिल्ली(ए)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन-1 के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। एनटीए ने सूचना बुलेटिन में परिणाम जारी करने की संभावित तिथि 12 फरवरी, 2025 बताई थी, लेकिन नतीजों की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई है।
इस वर्ष जेईई मेन 2025 परीक्षा में कुल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इन 14 टॉपर्स में से सर्वाधिक पांच छात्र राजस्थान से हैं, जबकि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से दो-दो, और कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक छात्र शामिल हैं।
जेईई मेन पेपर-1 बीई बीटेक परीक्षा के लिए इस वर्ष 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 12,58,136 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल उपस्थिति 95.93 प्रतिशत दर्ज की गई। यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को देश भर में 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी।
जेईई मेन 2025 के 100 पर्सेंटाइल स्कोरर छात्रों की सूची:
आयुष सिंघल – राजस्थान
कुशाग्र गुप्ता – कर्नाटक
दक्ष – दिल्ली (एनसीटी)
हर्ष झा – दिल्ली (एनसीटी)
रजित गुप्ता – राजस्थान
श्रेयस लोहिया – उत्तर प्रदेश
सक्षम जिंदल – राजस्थान
सौरव – उत्तर प्रदेश
विशाद जैन – महाराष्ट्र
अर्णव सिंह – राजस्थान
शिवेन विकास तोषनीवाल – गुजरात
साई मनोग्ना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
एस.एम. प्रकाश बेहरा – राजस्थान
बानी ब्रता माजी – तेलंगाना
छात्र अपना परिणाम और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।