पाटन (गुजरात)(ए)। गुजरात के पाटन जिले में रविवार की शाम एक झील में डूबने से चार बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बच्चे का फिसला पैर, बचाने के लिए सभी झील में कूदे
घटना जिले के चानासमा तालुका के वडावली गांव के बाहरी इलाके में हुई। एक पुलिस ने बताया कि मृतक बकरियां को चराने वाले थे। जब ये लोग झील के पास बकरियां चरा रहे थे, तो उनमें से एक का पैर फिसल गया और वह झील में गिर गया। बाकी लोग उसे बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन सभी उसमें डूब गए।
मौके पर पहुंचे गांववाले, अस्पताल में कराया भर्ती
इसके बाद गांववालों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इन पांचों को झील से बाहर निकाला और उन्हें चानासमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनमें चार बच्चे शामिल थे।
मृतकों में कौन-कौन शामिल
चानासा तालाथी जयंती परमान ने इस घटना की पुष्टि की। पुलिस के मुताबिक, 108 एंबुलेंस को शाम करीब आठ बजे आपात कॉल मिली थी। पुलिस ने मृतकों की हचान सिमरन सिपाही (13 वर्षीय), मेहरा मलिक (9 वर्षीय), अब्दुल मलिक (10 वर्षीय), सोहेल कुरैशी (16 वर्षीय) और फिरोजा मलिक (32 वर्षीय) के रूप में की है।