रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे रहेंगे। दोपहर 12:25 बजे वे राजधानी रायपुर के स्वामी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे। यहां वे विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। 2:10 से 2:40 बजे तक विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:50 बजे सड़क मार्ग से छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 3:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। Amit Shah Chhattisgarh Visit मिली जानकारी के अनुसार आचार्यश्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा सिक्का एवं डाक लिफाफा जारी किया गया है, जिसका विमोचन होगा। हथकरघा केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित प्रतिभास्थली के छात्रों के साथ गृहमंत्री शाह चर्चा करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा सहित कई राजनेताओं वरिष्ठ समाज सेवियों की सहभागिता रहेगी।
आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम होंगे शामिल, यहां जानें पूरा शेड्यूल
20