Home देश-दुनिया ट्रंप का इंडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन, ‘अवैध प्रवासियों’ से भरी पहली फ्लाइट भारत के लिए रवाना, C-17 सैन्य विमान से भेजे जा रहे इंडियंस

ट्रंप का इंडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन, ‘अवैध प्रवासियों’ से भरी पहली फ्लाइट भारत के लिए रवाना, C-17 सैन्य विमान से भेजे जा रहे इंडियंस

by admin

नईदिल्ली(ए)।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निर्वासन अभियान शुरू किया है. इसी के तहत सोमवार (3 फरवरी) को एक अमेरिकी सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ. रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि यह विमान कम से कम 24 घंटे के अंदर भारत पहुंचेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप की वॉइट हाउस में वापसी के बाद यह भारत में पहला निर्वासन है. ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की थी. इससे पहले भारत ने अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई थी और करीब 18,000 अवैध आप्रवासियों की वापसी की बात कही थी.

अमेरिकी सेना से भी मदद मांगी 
ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ इस अभियान में अमेरिकी सेना से भी मदद मांगी है. इसके लिए अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं और सैन्य अड्डों का इस्तेमाल प्रवासियों को रखने के लिए किया जा रहा है.

अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमान का उपयोग किया जा रहा है. इसके तहत प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू, और होंडुरास जैसे देशों में निर्वासित किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत सबसे दूर स्थान है जहां निर्वासन फ्लाइट जाएगी.

ट्रंप और मोदी की आप्रवासन पर चर्चा
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ पिछले महीने फोन पर हुए बातचीत के दौरान अवैध आप्रवासन पर चर्चा की थी. ट्रंप ने बताया कि भारत अवैध आप्रवासियों को वापस लेने के मामले में सही कदम उठाएगा. वॉइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर चर्चा की गई.

Share with your Friends

Related Posts