Home देश-दुनिया PM मोदी 5 फरवरी को लगाएंगे संगम में आस्था की डुबकी, स्पेशल प्लेन से आएंगे एयरपोर्ट

PM मोदी 5 फरवरी को लगाएंगे संगम में आस्था की डुबकी, स्पेशल प्लेन से आएंगे एयरपोर्ट

by admin

प्रयागराज(ए)। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच प्रमुख नेताओं के आगमन का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ में शिरकत करने के लिए जा रहे हैं। इस मौके पर वह संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी अपने स्पेशल प्लेन से एयरपोर्ट आएंगे।

PM मोदी 5 फरवरी को करेंगे स्नान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे। वह संगम में स्नान करने के साथ ही धार्मिक आस्थाओं का पालन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ में आने से लाखों श्रद्धालुओं में उत्साह है।

राष्ट्रपति मुर्मू 10 फरवरी को करेंगी स्नान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए 10 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। वहां वह संगम में पवित्र स्नान करेंगी। यह उनके पहले महाकुंभ में शामिल होने का अवसर होगा।

धनखड़ 1 फरवरी को करेंगे महाकुंभ में शिरकत

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे। वह भी संगम में स्नान करेंगे। उनके आगमन की तारीख का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ में करेंगे शिरकत  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ में शिरकत करेंगे। वह संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर यूपी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं।

45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

महाकुंभ में इस बार लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यह संख्या पिछले महाकुंभ से काफी ज्यादा है क्योंकि हर 12 साल बाद होने वाले इस कुंभ के साथ 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है। इस वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है। इस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से अधिक होने का अनुमान है।

AI बेस्ड कैमरे से गिनती

श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण यूपी सरकार ने हाइटेक उपकरणों का सहारा लिया है। इस बार AI बेस्ड कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं की गिनती की जा रही है ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का सही आंकड़ा जुटाया जा सके।

Share with your Friends

Related Posts