Home छत्तीसगढ़ सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर, कोबरा यूनिट का जवान घायल

सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर, कोबरा यूनिट का जवान घायल

by admin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल को नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के पास सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं। वहीं सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रायपुर भेजा गया। फिलहाल, जवान खतरे से बाहर है। राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सर्च ऑपरेशन में बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें एक एसएलआर हथियार जब्त किये गये हैं।

बताया जाता है कि सुरक्षाबलों ने सुबह साढ़े आठ बजे से कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में बड़ा ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस पुलिस की 10 टीमें संयुक्त रूप से शामिल रहीं। इसमें तीन एसओजी, दो छत्तीसगढ़ पुलिस (E-30) और पांच सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं।

ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। गरियाबंद एसपी ने हेलीकॉप्टर की मदद से घायल जवान को रायपुर भेजा। जवानों ने ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। दोनों का शव बरामद किया गया है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।

 

फिलहाल, ड्रोन के जरिए नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मुठभेड़ के बाद इलाके में नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है। पूरे क्षेत्र को सील कर नजर रखी जा रही है।

Share with your Friends

Related Posts