Home फीचर्ड सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी

by admin

बीजापुर। जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत South Bastar area के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एंव केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।

*◾अभियान के दौरान आज दिनांक 16/01/2025 के सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।*

*◾ सर्च अभियान जारी है ।*

*◾ विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।*

Share with your Friends

Related Posts