नईदिल्ली(ए)। एक उच्चस्तरीय जांच समिति ने आतंकवादी गुटों और कुछ संगठित आपराधिक समूहों की गतिविधियों पर अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी गुटों और संगठित आपराधिक समूहों की गतिविधियों से भारत और अमेरिका दोनों के सुरक्षा हितों को नुकसान पहुंचा है। जांच का आदेश खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कोशिश भारतीय एजेंटों की ओर से किए जाने के अमेरिका के आरोपों के बाद दिया गया था।
गृह मंत्रालय का बयान
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लंबी जांच के बाद समिति ने एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की है। इसके पिछले आपराधिक संबंध और पृष्ठभूमि भी जांच के दौरान सामने आई थी। हालांकि, मंत्रालय के बयान में किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया जिसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के सुरक्षा हितों को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ संगठित आपराधिक समूहों, आतंकवादी गुटों, ड्रग्स तस्करों आदि की गतिविधियों के बारे में अमेरिकी अधिकारियों से जानकारी मिलने पर केंद्र सरकार ने नवंबर 2023 में उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति गठित की थी।