Home छत्तीसगढ़ अनपढ़ बता कर कार्रवाई से बच नहीं सकते : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

अनपढ़ बता कर कार्रवाई से बच नहीं सकते : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

by admin

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शराब घोटाले की जांच प्रारंभ होने के बाद यहां के बड़े नेता खुद को अनपढ़ बताकर बचना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि चाहे शराब घोटाला हो, कोयला घोटाला हो या महादेव घोटाला हो, वह कितना भी बड़ा क्यों ना हो उनके विरुद्ध सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री ने कल सुकमा में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। प्रदेश सरकार इस दिशा में काम कर रही है। 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंदरूनी क्षेत्रों में कैंप खोले जा रहे हैं जिसे मैं सुविधा केंद्र बोलता हूं , क्योंकि कैंप खुलने के बाद आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र में प्रदेश सरकार की नियद- नेल्ला-नार से शासन की सभी योजनाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे गांवों को सड़कों से जोड़ रहे हैं, जिससे नक्सलवाद की जड़ें कमजोर हो रही है। बंद पड़े स्कूल अस्पताल को खोल रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि 78 वर्ष बाद पूवर्ती गांव के लोग दूरदर्शन देख पाए। अनेक गाँवों में बिजली की रोशनी पहुंची है।

Share with your Friends

Related Posts