नईदिल्ली(ए)। पश्चिमी हिमालयी राज्यों समेत उत्तर और मध्य भारत में सोमवार को भी कुछ जगहों पर कोहरा छाया रहा और दिन निकलने के साथ आसमान साफ हो गया। इससे दिल्ली और कश्मीर समेत ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को मकर संक्रांति पर भी सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है और मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम से लेकर पूरब और पूर्वोत्तर के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठंड और कोहरे को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर पाला भी पड़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से 15 और 16 जनवरी को उत्तर और मध्य भारत के निकटवर्ती क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत में इस हफ्ते कोहरा भी छाया रह सकता है। बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी रही।
16 राज्यों में कोहरे और पाले की चेतावनी, उत्तर और मध्य भारत में बारिश के आसार
23