Home छत्तीसगढ़ नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 3 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 3 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद

सर्च अभियान जारी

by admin

बीजापुर। नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 11.01.2025 को जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्रान्तर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बल की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी ।

⚫️ अभियान के दौरान आज दिनांक 12/01/2025 सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।

⚫️ सर्चिंग करने पर अब तक 03 वर्दीधारी माओवादियों का शव बरामद हुआ।

⚫️ मुठभेड़ स्थल से automatic weapon सहित अन्य हथियार & विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री बरामद हुआ l

⚫️ मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l

⚫️ सर्च अभियान जारी है।

⚫️ विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी।

Share with your Friends

Related Posts