Home छत्तीसगढ़ जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा- “खत्म होगा नक्सलवाद, खुशहाल होगा छत्तीसगढ़”

जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा- “खत्म होगा नक्सलवाद, खुशहाल होगा छत्तीसगढ़”

by admin

रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना के सीमा पर देश का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बल के जवान लगातार 15 दिनों से अधिक समय से नक्सलियों को खात्मा कर रहे हैं इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में जवानों को बड़ी सफलता मिलने की बात कही है. उन्होंने बताया कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 22 नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए हैं और अब भी यह ऑपरेशन जारी है. सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी ट्वीट कर लिखा- “खत्म होगा नक्सलवाद, खुशहाल होगा छत्तीसगढ़. बीजापुर जिले के कर्रेगुटा पहाड़ी में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में हमारे सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में अब तक 22 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. लाल आतंक के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।

Share with your Friends

Related Posts