Home फीचर्ड फार्मा प्रीमियर लीग : रायपुर लेजेंड्स ने शानदार जीत दर्ज की

फार्मा प्रीमियर लीग : रायपुर लेजेंड्स ने शानदार जीत दर्ज की

रायपुर बेस्ट विरुद्ध फार्मा बेस्ट हुआ मुकाबला

by admin

रायपुर। रायपुर फार्मा इंडस्ट्री के प्रतिष्टित आयोजन फार्मा प्रीमियर लीग के ग्यारवहें संस्करण के फाइनल में गत रविवार को मैदान जगमगा उठा ।जब रायपुर के समस्त लीजेंड्स टूर्नामेंट की हौसला अफजाई करने मेहमान के रूप में पहुँचे।

रायपुर लीजेंड्स एवम फार्मा के सर्वश्रेठ क्रिकेटरों के मध्य सद्भावना प्रदर्शनी मैच भी खेला गया जिसमें रायपुर लेजेंड्स ने शानदार जीत दर्ज की।

रायपुर लीजेंड्स में रायपुर के नामी हस्तियों में साई कुमार भूतपूर्व कप्तान रायपुर इलेवन, कासिम खान बेहतरीन विकेट कीपर,रूपेश सिंह राजपूत,हरिहरन अय्यर हैरी,अलंकार छबलानी गोलू काका, सुमित खोडियार,रियाज खान, अब्दुल कासिम,कमल पुरोहित,महेश केलकर,अजय चौधरी, राकेश तावड़े प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और अपना खेल का जौहर दिखाया। फार्मा इलेवन की ओर से शिवेंद्र मिश्रा,सरवन कुलमित्र,एवम तरुण भार ने मोर्चा सम्हाला आयोजक समिति ने रायपुर के समस्त क्रिकेट सितारो का आभार व्यक्त किया।

  • साइनाइड ने लहराया विजयी पताका बना पीपीएल चैंपियन

रायपुर के बहुचर्चित फार्मा प्रीमियर लीग का समापन गत रविवार को हुआ। फाइनल मैच साइनाइड एवम एवेंजर टीम के मध्य हुआ,जिसपर साइनाइड ने आसानी से 25 रन की दर्ज हासिल की।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एसोसेशन के अध्य्क्ष डॉ कुलदीप सोलंकी एवम अतिथि डॉ अनिल वर्मा के साथ ही साथ दवा प्रतिनिधि संघ के समस्त पदाधिकारी ,मैनेजर संघ के पदाधिकारी एवम रायपुर फार्मा जगत के दिग्गज मौजूद रहे।

भव्य समापन समारोह में हजारों लोग परिवार ,बच्चे उपस्थित हुए एवम बेहतरीन रंग बिरंगे खान पान , खेलकूद मनोरंजन की व्यवस्था का लुत्फ उठाया.

Share with your Friends

Related Posts