24
दुर्ग। नगर पालिक निगम के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति की तैयारी चल रही है। समिति की अगली बैठक में इस पर मुहर भी लग सकती है। अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे 49 पात्र लोगों की निगम मुख्यालय में सूची चस्पा किया गया है।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि जल्द प्रकरणों का निराकरण करें।नगर पालिक निगम में सेवाकाल के दौरान दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिवारों के अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निगम मुख्यालय में प्रकरण प्राप्त हुए है।
अनुकंपा आवेदन का छानबीन करने पर 49 प्रकरण पाये गये और उनके अनुसार सूची तैयार की गई है, यदि कोई आवेदकों का नाम सूची में शामिल नहीं है, वे 07 दिवस अर्थात दिनांक 01 जनवरी 2025 तक अपना दावा समस्त दस्तावेज के साथ आवेदन आयुक्त, नगर पालिक निगम, दुर्ग के स्थापना शाखा में जमा करे, सूची का प्रकाशन नगर पालिक निगम के सूचना पटल में चस्पा किया गया है।बता दें कि दावा आपत्ति के बाद कार्रवाही कर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर जल्द अनुकम्पा नियुक्तियां होगी।
प्रदेश सरकार अनुकंपा नियुक्ति के मामले को लेकर काफी गंभीर है। मृतक कर्मियों के आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार है।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने जल्द कार्रवाही कर अनुकंपा नियुक्ति करने की हिदायत दी गई है।