कानपुर(ए)। कानपुर के मोतीझील में एक सामूहिक सगाई और गोद भराई के आयोजन का वादा कर पिता-पुत्र की जोड़ी ने दर्जनों लोगों को ठग लिया। शादी के रजिस्ट्रेशन पर कार, बाइक और प्लॉट का झांसा देकर लाखों रुपये वसूल लिए लेकिन जब तय तारीख को लोग आयोजन स्थल पहुंचे तो वहां न कोई टेंट था न कोई व्यवस्था। फोन करने पर सभी नंबर स्विच ऑफ मिले।
शादी में उपहार का वादा, 51 हजार तक की रसीद कटवाई
आरोपियों ने शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए 11 हजार रुपये में साधारण शादी, 21 हजार रुपये में शादी के साथ बाइक और 51 हजार रुपये में शादी के साथ कार और 50 गज का प्लॉट देने का लालच दिया। फतेहपुर के ओम प्रकाश ने अपने बेटे उमाकांत और परिचितों के लिए 11-11 हजार की रसीद कटवाई।
270 शादियों का दावा, पर आयोजन निकला फर्जी
ओम प्रकाश और अन्य पीड़ितों को बताया गया कि सामूहिक आयोजन में 270 जोड़ों की शादियां होंगी। सुंदर लड़कियों की तस्वीरें व्हाट्सएप पर भेजकर रिश्तों का झांसा दिया गया लेकिन आयोजन स्थल पर पहुंचने पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं मिली।
ठगी का अहसास और पुलिस में शिकायत
मोतीझील पहुंचने पर जब आयोजकों से संपर्क नहीं हो सका तो पीड़ितों ने रतनलाल नगर चौकी में शिकायत की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से एक अमन को हिरासत में ले लिया। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 35 लोगों से 11-51 हजार रुपये तक ठगे गए हैं।
जल्द की जाएगी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपियों में शामिल धर्मेंद्र और उनके बेटे अमन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पीड़ितों ने ठगी के इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।