Home देश-दुनिया कंपनी के पैसों पर विदेश यात्रा: रद्द हो सकता है 30 डॉक्टरों का लाइसेंस, इस मामले में दोषी US की फार्मा कंपनी

कंपनी के पैसों पर विदेश यात्रा: रद्द हो सकता है 30 डॉक्टरों का लाइसेंस, इस मामले में दोषी US की फार्मा कंपनी

by admin

नई दिल्ली(ए)। विदेश यात्रा पर गए देश के 30 डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द हो सकता है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस करने वाले इन डॉक्टरों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। ये सभी डॉक्टर हाल ही में एक अमेरिकन फार्मा कंपनी के खर्च पर विदेश घूमने गए थे। इनकी यात्रा पर करीब दो करोड़ से भी ज्यादा राशि खर्च हुई। केंद्र सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग (डीओपी) ने दो दिन पहले अमेरिकी दवा कंपनी एबवी हेल्थकेयर की भारतीय शाखा को यूनिफॉर्म कोड फॉर फार्मास्यूटिकल मार्केटिंग प्रैक्टिस (यूसीपीएमपी) नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। डीओपी ने एनएमसी को जारी पत्र में 30 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जो कंपनी के खर्च पर विदेश घूमने गए थे। इनमें से कुछ सरकारी डॉक्टर हैं, जिन्होंने अत्याधुनिक तरह के इलाज के बारे में प्रशिक्षण लेने का बहाना दिया था।

इस साल फरवरी और मार्च में की यात्रा
केंद्र सरकार ने बीते 23 दिसंबर को जारी आदेश में फार्मा कंपनी को यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई। इसी साल मई माह में फार्मास्यूटिकल्स विभाग (डीओपी) को शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया कि फार्मा कंपनी ने सौंदर्यशास्त्र और एंटी-एजिंग मेडिसिन वर्ल्ड कांग्रेस की आड़ में भारत के 30 डॉक्टरों को मोनाको और पेरिस की यात्रा कराई है। इसी साल एक से तीन फरवरी और 26 से 29 मार्च दो अलग-अलग यात्रा की गईं।

Share with your Friends

Related Posts