Home देश-दुनिया IRCTC लॉन्च करेगी ‘सुपर ऐप’, ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC लॉन्च करेगी ‘सुपर ऐप’, ट्रेन टिकट बुक करने के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

by admin

नई दिल्ली(ए)। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) सुपर ऐप लॉन्च करने के साथ ट्रेन यात्रा में क्रांति लाने के लिए तैयार है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसमें यूजर्स को कई सारी रेलवे सेवाओं का लाभ एक ही ऐप में मिल सके। सुपर ऐप को IRCTC दिसंबर में लॉन्च करेगा। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और IRCTC के बीच एक समझौता हुआ है। इस पार्टनरशिप में यह ऐप लॉन्च किया गया है।

सुपर ऐप पर मिलेंगी ये सुविधाएं

पैसेंजर्स को अब एक ही ऐप में कई तरह के कार्य कर सकेंगे, इसमें आरक्षित (रिजर्व) और अनारक्षित टिकट बुक करना, प्लेटफ़ॉर्म टिकट खरीदना (Platform Ticket), ट्रेनों को ट्रैक करना, ट्रेन का टाइम टेबल देखना (Train Time Table), PNR स्थिति, खानपान सेवाएं और फीडबैक देना शामिल है। ऐप में बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) सेगमेंट भी शामिल हो सकता है, जिससे लॉजिस्टिक्स कंपनियां माल ढुलाई सेवाएं बुक कर सकेंगी। नए एप्लिकेशन का उद्देश्य IRCTC रेल कनेक्ट, UTS और रेल मदद जैसे कई ऐप के बीच स्विच करने की आवश्यकता को समाप्त करके लाखों रेल यात्रियों के लिए डिजिटल यात्रा अनुभव को सरल बनाना है।

Share with your Friends

Related Posts