Home छत्तीसगढ़ उल्लास’ के क्रियान्वयन के लिए जिला, विकासखंड एवं शहर स्तर पर प्राधिकरणों का गठन, राज्य शासन ने जारी किए आदेश

उल्लास’ के क्रियान्वयन के लिए जिला, विकासखंड एवं शहर स्तर पर प्राधिकरणों का गठन, राज्य शासन ने जारी किए आदेश

जिला स्तर पर कलेक्टर, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ और नगर स्तर पर नगरीय निकाय के आयुक्त या सीएमओ होंगे प्राधिकरण के अध्यक्ष

by admin

रायपुर। राज्य शासन द्वारा ‘उल्लास’ (नव भारत साक्षरता कार्यक्रम) के क्रियान्वयन के लिए जिला, विकासखंड एवं शहर स्तर पर प्राधिकरणों का गठन कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय से तीनों प्राधिकरणों के गठन के आदेश जारी किए गए हैं। जिला स्तर पर कलेक्टर, ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायत के सीईओ और नगर स्तर पर संबंधित नगरीय निकाय के आयुक्त या सीएमओ प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (SLMA) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की अनुशंसा के अनुसार ‘उल्लास’ के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण (DLMA) के अध्यक्ष जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य-सचिव होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके उपाध्यक्ष होंगे। राज्य शासन द्वारा नगर निगम के आयुक्त या नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला वनमंडलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी, कौशल विकास के सहायक संचालक, एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, लीड बैंक के मैनेजर, कृषि विभाग के उप संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के डीपीएम, नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता (जिनके पास जल जीवन मिशन का प्रभार है), एनएसएस/एनसीसी/भारत स्काउट एवं गाइड के जिला प्रभारी, प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान/स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, राज्य स्रोत समूह के सदस्य/शिक्षाविद, विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिनिधि तथा कलेक्टर द्वारा नामांकित जिले के दो सक्रिय अधिकारियों को जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है।

राज्य शासन ने ब्लॉक साक्षरता मिशन प्राधिकरण (BLMA) का गठन करते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इसका अध्यक्ष और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सदस्य-सचिव नामांकित किया है। प्राधिकरण के सदस्यों के रूप में तहसीलदार, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी/रेंजर, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक, विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड परियोजना/नोडल अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम निरीक्षक, पंचायत निरीक्षक, एनएसएस/एनसीसी/भारत स्काउट एवं गाइड के जिला प्रभारी, प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान/स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, कुशल प्रशिक्षक, शिक्षाविद, जिला स्रोत समूह के सदस्य/शिक्षाविद, विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिनिधि तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नामांकित सदस्य को शामिल किया गया है।

राज्य शासन द्वारा नवगठित नगर साक्षरता मिशन प्राधिकरण (TLMA) में नगर निगम के आयुक्त/नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अध्यक्ष और विकासखंड शिक्षा अधिकारी/नगरीय शिक्षा अधिकारी को सदस्य-सचिव नामांकित किया गया है। प्राधिकरण में जोन कमिश्नर, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड परियोजना/नोडल अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम निरीक्षक, एनएसएस/एनसीसी/भारत स्काउट एवं गाइड के प्रभारी, प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्थान/स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि, स्लम एरिया के प्रतिनिधि, कुशल प्रशिक्षक, शिक्षाविद, जिला स्रोत समूह के सदस्य/शिक्षाविद तथा विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रतिनिधि को सदस्य नामांकित किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts