Home देश-दुनिया सरकार का बड़ा फैसला, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल… सरकार ने हटाया टैक्स

सरकार का बड़ा फैसला, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल… सरकार ने हटाया टैक्स

by admin

नईदिल्ली(ए)। वाहनचालकों के लिए अहम खबर है। खबर पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर है। आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल सस्ते हो सकते हैं। दरअसल केंद्र सरकार ने कच्चे तेल से विंडफॉल टैक्स हटा दिया है। अब कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स नहीं लगेगा। इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि पेट्रोल डीजल सस्ते होंगे। वैसे एक संभावना यह भी है कि इस कदम से तेल कंपनियों रिलायंस और ONGC को तो राहत मिलेगी और उनके ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमतें कम नहीं होंगी।

वैसे हर राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमत अलग-अलग होती है। वैसे देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव होता रहता है। इसी के तहत कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आती है तो कुछ जगहों पर बढ़ोतरी होती है। इसी कड़ी में सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे कीमतें अपडेट करती हैं।

Share with your Friends

Related Posts