Home देश-दुनिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए गठबंधन से किया इनकार, INDIA ब्लॉक को लगा बड़ा झटका

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए गठबंधन से किया इनकार, INDIA ब्लॉक को लगा बड़ा झटका

by admin

नईदिल्ली(ए)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पार्टी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी, जिससे विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक को झटका लगा है। केजरीवाल की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है, जो अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

आप दिल्ली चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 70 सदस्यीय विधानसभा के भाग्य का फैसला करेंगे, जहां सत्तारूढ़ आप के पास वर्तमान में 62 सीटें हैं। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आप दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी।’’ इससे पहले कांग्रेस दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में अब आप का अकेले चुनाव लड़ना की घोषणा के बाद INDIA गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है।

खुद पर हमले को लेकर केंद्र को घेरा 
रैली के दौरान उन पर फेंके गए तरल पदार्थ पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानिरहित था, लेकिन यह खतरनाक हो सकता था। पिछले 35 दिनों में मुझ पर यह तीसरा हमला है।” केजरीवाल ने केंद्र से पूछा- क्या मुझ पर हमले और मेरे विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के व्यापारी, महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
उन्होंने दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ा। भाजपा पर निशाना साधते हुए आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा बेईमानी का सहारा ले रही है, क्योंकि उसे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी हार का डर है।

Share with your Friends

Related Posts