घायलों को बामुश्किल निकाला, दहल गया दिल
रात होने के चलते बस में सवार सभी यात्री सो रहे थे। अचानक हुए हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। पुलिस ने आसपास के लोगों को मदद को घायलों को बाहर निकाला।
घायल बच्चे, महिलाएं सड़क पर गिरे पड़े थे, जिन्हें देख लोगों का दिल दहल गया। मृतकों के शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो चुके थे। देर रात तक पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी।
हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार, ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ। चर्चा ये भी है बस अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई।
स्टेशन पर हादसा टला, ट्रेन की चपेट में आने से महिला बची
अलीगढ़ स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। महाबोधि एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला बच गई। ठहराव होने के कारण चालक ने भी ट्रेन की गति धीमें कर ली। लोगों के शोर मचाने पर महिला ने भी तेज गति से लाइन पार दी।
स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों को रोकने की जिम्मेदारी आरपीएफ की है। विशेष अभियान आरपीएफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। बावजूद मौका मिलने पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे हैं।