अपराधियों के प्रत्यर्पण का उठाया मुद्दा
ब्रिटेन में दो महावाणिज्य दूतावास खोलने का एलान
पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने भारत-ब्रिटेन के बीच नई रणनीतिक साझेदारी की जरूरत बताई है और भारत जैसे एक विशाल इकोनमी के साथ रिश्ते को अपने देश में ज्यादा रोजगार पैदा करने व संपन्नता लाने के लिए जरूरी करार दिया है। पीएम मोदी ने भी इस रिश्ते के महत्व को रेखांकित किया है और ब्रिटेन में दो नये (बेलफास्ट व मैनचेस्टर) महावाणिज्य दूतावास खोलने का एलान किया।
इसके बाद दोनों शीर्ष नेताओं ने अपने कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिया कि वह समग्र रणनीतिक साझेदारी के तहत बनी सहमतियों के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में कदम बढ़ाएं। इस निर्देश को इसलिए जरूरी माना जा रहा है कि ब्रिटेन में बार-बार सरकार का मुखिया बदलने से रणनीतिक साझेदारी के तहत बनी सहमतियों पर अमल करने में समस्या आ जाती है।
रिश्तों के रोडमैप पर भारत व इटली में बनी सहमति
पीएम मोदी ने इटली की पीएम जोर्जिया मेलोनी से भी अलग से मुलाकात की जिसमें वर्ष 2025-2029 के लिए भारत-इटली संयुक्त कार्य योजना को मंजूरी दी गई। इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा व कारोबार के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर खास महत्व देने की बात है। चूंकि हिंद प्रशांत क्षेत्र में इटली की रुचि लगातार बढ़ रही है, इसे देखते हुए उक्त रोडमैप में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही गई है।
बनेगा रक्षा औद्योगिक रोडमैप
दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच सैन्य प्रशिक्षण, संवाद व आपसी विमर्श लगातार करने की भी सहमति बनी है। दोनों देशों के रक्षा मंत्रालयों को एक रक्षा औद्योगिक रोडमैप बनाने को कहा गया है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की अब सालाना बैठक को जारी रखने की भी बात है।