Home देश-दुनिया पहले तकनीकी समस्या, फिर इमरजेंसी लैंडिंग… थाइलैंड में 80 घंटे से फंसे हुए हैं Air India के यात्री

पहले तकनीकी समस्या, फिर इमरजेंसी लैंडिंग… थाइलैंड में 80 घंटे से फंसे हुए हैं Air India के यात्री

by admin

नई दिल्ली(ए)। थाइलैंड के फुकेट में एयर इंडिया के यात्री करीब 80 घंटे से फंसे हुए हैं। दरअसल, फ्लाइट AI377 को 16 नवंबर को फुकेट से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उड़ान रद्द कर दी गई। फिलहाल, 35-40 यात्री फुकेट में अटके हुए हैं और उन्हें आज शाम को नई फ्लाइट से दिल्ली भेजने की योजना है।

पहले तकनीकी समस्या, फिर इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को जब फ्लाइट का समय आया, तो विमान में तकनीकी खराबी के कारण 6 घंटे की देरी की घोषणा की गई। इसके बाद जब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए बुलाया गया, तो एक घंटे बाद उन्हें विमान से उतारकर फ्लाइट रद्द होने की सूचना दी गई।

16 नवंबर को उड़ान में देरी
एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर को फ्लाइट को ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की वजह से उड़ाया नहीं जा सका। इसके बाद 17 नवंबर को फ्लाइट को फिर से उड़ाया गया, लेकिन इस बार भी विमान में तकनीकी समस्या आ गई, जिससे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान की मरम्मत नहीं हो सकी और इस कारण यात्रियों को फुकेट में फंसा रहना पड़ा।

नयी फ्लाइट से यात्रियों को भेजा जाएगा दिल्ली
अब यात्रियों को फुकेट से दिल्ली भेजने के लिए आज शाम की फ्लाइट की व्यवस्था की गई है। एयर इंडिया ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए माफी भी मांगी है।

Share with your Friends

Related Posts