भिलाई। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर आया है बीसीसीआई। शनिवार 24 मई से भिलाई के दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड, सिविक सेंटर सेक्टर 5 में टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। इस फैन पार्क में क्रिकेट के तीन बड़े मैचों का लाइव प्रसारण होगा, जिसमें पंजाब-दिल्ली, गुजरात-चेन्नई और कोलकाता-हैदराबाद के रोमांचक मुकाबले शामिल हैं।
बीसीसीआई के सीनियर मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन सुमित मल्लापूरकर और छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के यशजीत सिंह एवं मीत वडोलीकर ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि यह फैन पार्क खासतौर पर उन क्रिकेट फैन्स के लिए बनाया गया है जो स्टेडियम जाकर मैच नहीं देख पाते। यहां उन्हें परिवार समेत स्टेडियम जैसा माहौल मिलेगा, जहां वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों को चीयर कर सकेंगे।

इस फैन पार्क की खासियत है कि यहां एक बड़ी जायंट स्क्रीन पर हर रोमांचक पल लाइव दिखाया जाएगा, जिससे दर्शकों को स्टेडियम जैसा अनुभव होगा। बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया भी होगा और लगभग 10 से 12 हजार लोग एक साथ मैच का आनंद ले सकेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि फैन्स बिना किसी परेशानी के मस्ती कर सकें।
आईपीएल फैन पार्क में न केवल लाइव मैच का आनंद मिलेगा, बल्कि म्यूजिक, मर्चेंडाइज, फूड स्टॉल और स्पॉन्सर की ओर से मजेदार गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। फैन्स सीटियां बजा सकेंगे, फेस पेंटिंग कर सकेंगे, और क्रिकेट का अपना क्रेज दिखा सकेंगे।
बीसीसीआई का यह प्रयास है कि आईपीएल फैन पार्क पूरे देश के 50 शहरों में फैन्स को एक साथ जोड़कर क्रिकेट का जश्न मनाए। इस सीजन भिलाई का फैन पार्क क्रिकेट प्रेमियों के लिए धमाल मचाने वाला है। उम्मीद है कि इस आयोजन में लाखों क्रिकेट प्रेमी हिस्सा लेकर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को सपोर्ट करेंगे।
आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, तो तैयार हो जाइए फैन पार्क में जाकर क्रिकेट के हर मज़ेदार पल का हिस्सा बनने के लिए।