नई दिल्ली(ए)। रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स को हैरान करते हुए 11 रुपए का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस सस्ते प्लान में यूजर्स को 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसे वे केवल 1 घंटे के लिए ही इस्तेमाल कर पाएंगे। खास बात यह है कि यह प्लान पहले से चल रहे किसी भी अन्य प्लान के साथ एक्टिवेट किया जा सकता है, जिससे यूजर्स को अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलता है।
एयरटेल भी जियो के साथ मुकाबला करते हुए 11 रुपए में 10GB डेटा ऑफर कर रहा है, जो 1 घंटे की वैधता के साथ आता है। यह पैक भी हैवी डाउनलोड या सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपयुक्त है। वहीं, BSNL का सबसे सस्ता डेटा पैक 16 रुपए में उपलब्ध है, जिसमें यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है और इसकी वैधता 1 दिन की होती है।
किसे मिलेगा फायदा?
यह छोटा रिचार्ज पैक खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिन्हें एंड्रॉयड या iOS के सॉफ्टवेयर अपडेट्स डाउनलोड करने के लिए अतिरिक्त डेटा की जरूरत होती है। आमतौर पर, इन अपडेट्स का साइज 4GB या उससे ज्यादा होता है, जबकि अधिकांश टेलीकॉम कंपनियां 3GB से ज्यादा डेटा डेली नहीं देतीं, जिससे ऐसे यूजर्स को Wi-Fi या ओवरनाइट डाउनलोड का सहारा लेना पड़ता है। इस प्लान से यूजर्स को बड़े आराम से बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने अपडेट्स और डाउनलोड्स पूरे करने में मदद मिल सकती है।