6
नईदिल्ली(ए)। तमिलनाडु के मदुरै जिले में उसिलामपट्टी के पास कुंजमपट्टी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रहे एक ही परिवार के सात सदस्यों को टक्कर मार दी।
मदुरै के पुलिस अधीक्षक अरविंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा शनिवार शाम को हुआ। परिवार के सदस्य सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई।

खबर अपडेट हो रही है….