इंदौर(ए)। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को इंदौर से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में नवंबर माह की किस्त जारी करेंगे। नेहरू स्टेडियम में आयोजित बालिकाओं के तलवारबाजी कार्यक्रम से 1574 करोड़ रुपये बहनों के खाते में जमा किए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक बहन को 1250 रुपये अंतरित किए जाएंगे। इसके अलावा 450 से अधिक दिव्यांगों को करीब सवा करोड़ रुपये की राशि से लैपटाप, मोट्रेट ट्राइसिकल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
तलवार चलाने के वर्ल्ड रिकार्ड
मुख्यमंत्री डा. यादव शनिवार को दोपहर 3.15 इंदौर आएंगे। वह नेहरू स्टेडियम में आयोजित पांच हजार से अधिक बालिकाओं के द्वारा तलवार चलाने के वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ढक्कनवाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन को विभिन्न उपकरणों का वितरण करेंगे।
जिले के 155 दिव्यांगजन को मोट्रेट ट्राइसिकल, 81 छात्र-छात्राओं को लैपटाप, छह दंपती को मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता, 130 दिव्यांग वृद्धजन को डिजिटल श्रवण यंत्र, 99 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर आदि का वितरण करेंगे।
18वीं किस्त का होगा भुगतान
लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। वहीं अगस्त माह 2023 एवं 2024 में (कुल दो बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता भी जारी की गई। प्रारंभ में पात्र हितग्राहियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया। अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।