Home देश-दुनिया व्हाइट हाउस से महज 54 कदम दूर हैं डोनाल्ड ट्रंप! बहुमत के आंकड़े की ओर बढ़ रहे ट्रंप, 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले

व्हाइट हाउस से महज 54 कदम दूर हैं डोनाल्ड ट्रंप! बहुमत के आंकड़े की ओर बढ़ रहे ट्रंप, 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले

by admin

नईदिल्ली(ए)। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई है। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला है। कई राज्यों में मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो गई है और नतीजे भी आने लगे हैं। सभी ताजा अपडेट्स के लिए यहां देखें…

इन 22 राज्यों में जीत की तरफ ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप को जिन 22 राज्यों में बढ़त मिली है, उनमें व्योमिंग, पश्चिमी वर्जीनिया, टेक्सास, टेनेसी, साउथ डकोटा, साउथ केरोलाइना, ओक्लाहोमा, ओहायो, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, मिसिसिप्पी, लुइसियाना, केंटकी, इंडियाना, फ्लोरिडा, आरकैंसस, एलाबामा, आईओवा, मिजूरी, यूटाह, वेस्ट वर्जिनिया और मोंटाना शामिल हैं। इन राज्यों से ट्रंप को 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल रहे हैं।

ट्रंप 200 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स के आंकड़े के करीब

रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक हुई मतगणना में डेमोक्रेट पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर जबरदस्त बढ़त बना ली है। ट्रंप फिलहाल 22 राज्यों में जीत की ओर हैं। वहीं, हैरिस अब तक 11 राज्यों में ही बढ़त बना पाई हैं। डोनाल्ड ट्रंप को 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस 112 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने में सफल हुई हैं। अमेरिका के 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से 270 जीतने वाले को राष्ट्रपति पद मिलता है।

भारतवंशी रमेश कपूर हैं, जिन्होंने कमला हैरिस के लिए फंड रेजिंग की है। वॉशिंगटन पहुंचे हैं कमला हैरिस की वॉच पार्टी में भाग लेने पहुंचे हैं। रमेश कपूर कहते हैं, कमला जीती तो भारत के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे। कपूर कहते हैं कि कमला 80 प्रतिशत हिन्दू हैं और 20 प्रतिशत क्रिश्चियन हैं। कमला भारतीय मूल की हैं और उनकी परवरिश में भारतीय मां का प्रभाव ज्यादा नजर आता है।

Share with your Friends

Related Posts