Home देश-दुनिया इवेंट मैनेजर खुदकुशी मामले में तांत्रिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, टोटकों के नाम पर सात माह से कर रहा था प्रताड़ित

इवेंट मैनेजर खुदकुशी मामले में तांत्रिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज, टोटकों के नाम पर सात माह से कर रहा था प्रताड़ित

by admin

भोपाल(ए)। राजधानी के वैशाली नगर में बीते दस अक्टूबर को फांसी लगाकर जान देने वाले 20 वर्षीय समर प्रताप सिंह के खुदकुशी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से मिली चैट के आधार पर जांच की, जिसमें एक तांत्रिक को समरप्रताप को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपित माना है।

तांत्रिक करीब सात महीने पहले समरप्रताप के संपर्क में आया था और उससे तरह-तरह के टोटके करवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। इसी से परेशान होकर युवक ने खुदकुशी का कदम उठाया था।

बीकॉम की पढ़ाई भी कर रहा था मृतक

कमलानगर थाना पुलिस ने सोमवार को आरोपित तांत्रिक आशुतोष शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले की जांच कर रहे एसआई राघवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि समर प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ वैशाली नगर में रहता था।
वह बीकॉम का छात्र था और पढ़ाई के साथ इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करता था। इसी काम के दौरान चैत्र नवरात्र में उसका आशुतोष शुक्ला से परिचय हुआ। आशुतोष अपनी मां के साथ अशोका गार्डन में रहता है और तंत्र विद्या से जुड़ा काम करता है।
आशुतोष से संपर्क होने के बाद समरप्रताप अपनी समस्याएं उसे बताता था। इस दौरान वह आर्थिक समस्या से जूझ रहा था। साथ ही गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप हो गया था। इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने के नाम पर आशुतोष उसे तरह-तरह के टोटके बताता था।
इन्हें सात महीने से करते हुए वह प्रताड़ित हो गया था। खुदकुशी करने से पहले भी समर ने आशुतोष को मैसेज किया था कि आप मुश्किल में मेरा साथ नहीं दे रहे हो। मुझे मझधार में छोड़ दिया है और अब मेरे पास खुदकुशी ही एकमात्र रास्ता है।

आधी रात में श्मशान में तंत्र पूजा करने बुलाता था आरोपित

पुलिस से पूछताछ में आरोपित आशुतोष ने बताया कि वह समरप्रताप को तंत्र विद्या से उसकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देता था।
इसके लिए आशुतोष एक फर्जी गुरुजी के मार्गदर्शन लेने की बात भी कहता था और समरप्रताप को आधी रात कभी श्मशान में पूजा-पाठ के लिए बुलाता था, तो कभी नींबू और मिर्ची लेकर टोटके करवाता था।
Share with your Friends

Related Posts