मुंबई(ए)। देश का सबसे बड़ा आईपीओ, हुंडई मोटर इंडिया, अपने दूसरे दिन केवल 42प्रतिशत तक सब्सक्रिप्शन ही जुटा पाया। कुल 9.9 करोड़ शेयरों में से अब तक सिर्फ 4.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई हैं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 38प्रतिशत भरा गया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा सिर्फ 0.26त्न ही सब्सक्राइब हुआ है।
टॉप-30 आईपीओ में सिर्फ 12 ने दिया औसत से बेहतर रिटर्न
देश के टॉप-30 आईपीओ में से केवल 12 ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने सीएनएक्स 500 इंडेक्स को पछाड़ते हुए बेहतर रिटर्न दिया है। कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज की स्टडी के अनुसार, इन 30 में से 8 आईपीओ ने निगेटिव रिटर्न दिए हैं, जबकि अधिकांश आईपीओ ने औसत के आसपास ही रिटर्न दिए हैं। टॉप 10 आईपीओ में भी केवल 2 ऐसे हैं जिन्होंने सीएनएक्स 500 के औसत से अधिक लाभांश दिया है।
कोल इंडिया और जोमैटो ने किया बेहतर प्रदर्शन
कोल इंडिया के शेयर की वैल्यू 14 साल में दोगुनी हो गई है। हालांकि, अगर डिविडेंड को भी ध्यान में रखा जाए, तो इसका कुल रिटर्न इंडेक्स से बेहतर निकलकर आया है। जोमैटो का रिटर्न भी सीएनएक्स 500 से अधिक रहा है, जो इसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले आईपीओ में शामिल करता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले अन्य आईपीओ में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड शामिल हैं।
टॉप-30 में से कुछ आईपीओ ने ही औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि कई ने अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया है।
38