नई दिल्ली (ए)। Shock to Dera chief Ram Rahim… सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) को झटका दिया है। कोर्ट ने बेअदबी से संबंधित तीन मामलों में डेरा प्रमुख पर कार्यवाही पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) द्वारा लगाई गई रोक हटा दी। इसका मतलब है कि डेरा प्रमुख के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा।
राम रहीम के खिलाफ ये मामले 2015 में पंजाब के फरीदकोट जिले में हुई बेअदबी की घटनाओं से संबंधित हैं। दरअसल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कार्रवाई पर रोक के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को बड़ा झटका दिया है। यह मामला बरगड़ी, फरीदकोट जिले में कई घटनाओं से जुड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।