नई दिल्ली (ए)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीएम बनने के बाद बुधवार को बड़ा आदेश दिया है। सीएम ने पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पुलिस मुख्यमंत्री की आवाजाही के लिए कोई ‘ग्रीन कॉरिडोर’ न बनाए, क्योंकि इससे आम नागरिकों को असुविधा होती है।
बता दें अब तक जम्मू-कश्मीर में सीएम के काफिले के लिए स्थानीय पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाती है। जिसमें सड़क पर दोनों तरफ के ट्रैफिक को रोक दिया जाता है और सीएम की बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित की जाती है। अब इस नए आदेश के बाद ऐसा नहीं होगा।
दरअसल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने कहा मैंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक से बात की है कि जब मैं सड़क मार्ग से कहीं जाऊं तो कोई “ग्रीन कॉरिडोर” या यातायात अवरोध न हो। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जाए और सायरन का इस्तेमाल कम से कम किया जाए।
सीएम ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि पुलिसकर्मी सड़कों पर किसी भी तरह की लाठी लहराने या आक्रामक हाव-भाव से बचें। उन्होंने कहा कि मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी बिना ग्रीन कॉरिडोर आवाजाही करने की उम्मीद रखता हूं। उनका कहना था कि हर चीज में हमारा आचरण लोगों के अनुकूल होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा करने के लिए हैं, उन्हें असुविधा पहुंचाने के लिए नहीं। बता दें उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के 14वें मुख्यमंत्री हैं।