Home देश-दुनिया जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लोगों के लोकतंत्र में मजबूत विश्वास को दर्शाता है : अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान लोगों के लोकतंत्र में मजबूत विश्वास को दर्शाता है : अमित शाह

by admin

नई दिल्ली(ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकतंत्र, शांति और प्रगति में लोगों के मजबूत विश्वास को प्रदर्शित किया है। शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर, जहां कभी चुनाव डर और हिंसा के साये में होते थे, वहां कल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

मतदाताओं ने 61.11 प्रतिशत मतदान किया, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लोकतंत्र, शांति और प्रगति में लोगों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।” जम्मू-कश्मीर में सात जिलों के 24 निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को पहले चरण का मतदान हुआ।

वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे।

Share with your Friends

Related Posts