रायपुर। संरक्षक श्रीमती चंदना कुमारी और अध्यक्ष श्रीमती आयशा मिश्रा के नेतृत्व में, एनटीपीसी-नवा रायपुर की अर्पिता महिला समिति ने 31 अगस्त, 2024 को तीज का रंगीन त्योहार उत्साह और उल्लास के साथ मनाया।
एनटीपीसी नवा रायपुर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्साही महिला क्लब सदस्यों की भागीदारी देखी गई, जो नृत्य और लोक गीत गाते हुए अपनी पारंपरिक पोशाक में जीवंत दिख रही थीं। समारोह का मुख्य आकर्षण कजरी, मनोरंजक खेल और तीज क्वीन प्रतियोगिता रही।
बाद में, गणमान्य व्यक्तियों ने विजेताओं को अन्य पुरस्कार प्रदान करने के अलावा श्रीमती अनुभा तिवारी (40 से अधिक आयु वर्ग में) और श्रीमती ईशा गुप्ता (40 से कम आयु वर्ग में) को तीज क्वीन प्रदान की।
इससे पहले, अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आयशा मिश्रा ने तीज उत्सव के महत्व पर बात की। उन्होंने रंगीन तीज त्योहार को उसकी सच्ची भावना के साथ मनाने में उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए सभी की सराहना की। इस अवसर पर नई समिति की शुरूआत भी हुई, जिसके बाद महासचिव श्रीमती स्वाति गोखले ने स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य श्रीमती स्मिता गोखे; श्रीमती पुबाली घोष, वरिष्ठ सदस्य; श्रीमती निधि गर्ग, समन्वयक; संयोजिका श्रीमती दुर्गा कुमारी कसीना एवं अर्पिता महिला समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।