Home देश-दुनिया महापौर- पार्षदों को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, 15 अगस्त से पहले CM ने कर दिया ऐलान

महापौर- पार्षदों को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, 15 अगस्त से पहले CM ने कर दिया ऐलान

by admin

भोपाल(ए)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 15 अगस्त से पहले बड़ा ऐलान किया है। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन’ में उन्होंने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बड़ी सौगात दी है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह की राह पर चलते हुए सीएम मोहन ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20%  प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सीएम मोहन के इस ऐलान का फायदा महापौर, अध्यक्ष, पार्षदों को होगा।  पूर्व सीएम शिवराज की राह पर चलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं उनके मानदेय में 20% की वृद्धि की जा रही है। सीएम की घोषणा के बाद पार्षद का मानदेय 12000 से बढ़कर 14000  हो जाएगा और नगर पालिका अध्यक्ष का 6000 से बढ़कर 7200 हो जाएगा। इसी तरह नगर परिषद अध्यक्ष का मानदेय 4800 से 5 हजार 760 रूपये हो जाएगा। वहीं उपाध्यक्ष का 4200 से 5040 रूपये हो जाएगा। नगर परिषद के पार्षद का मानदेय 2800 से 3360 रूपए हो जाएगा।

Share with your Friends

Related Posts