Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में फिर जरूरतमंदों को प्रदाय किया गया श्रवण यंत्र, मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में फिर जरूरतमंदों को प्रदाय किया गया श्रवण यंत्र, मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

by admin

रायपुर। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आज दो जरूरतमंदों को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। तहसील फरसाबहार की श्रीमती सुमित्रा यादव कान से कम सुनाई देने और ग्राम टाटीडांड़, तहसील कांसाबेल के श्री लालजीत भगत श्रवण यंत्र की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन किया था। कैंप कार्यालय में उनकी समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की अब उन्हें सुनने में कोई परेशानी नहीं होती है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा आम लोगों की समस्या के समाधान के लिए संचालित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया किसी वरदान से कम नहीं है।

जशपुर जिले के तहसील फरसाबहार की श्रीमती सुमित्रा यादव जन्म से कान से ही कम सुनाई देने की समस्या से पीड़ित थी, जिसमें उन्हें अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में काफी परेशानी होती थी। वे अपनी इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय कैंप पहुंची। कैंप कार्यालय में उनकी समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। श्रवण यंत्र मिलने से अपनी खुशी जाहिर करते हुए वे बताती हैं कि उन्हें अब सुनने में कोई परेशानी नहीं होती है।

इसी तरह ग्राम टाटीडांड़, तहसील कांसाबेल के श्री लालजीत भगत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवण यंत्र मिलने से काफी खुश हैं। वे बताते हैं कि उनके पहले का श्रवण यंत्र खराब होने के कारण देना बंद हो गया था। श्रवण यंत्र के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन किया। कैंप कार्यालय में उनकी समस्या का संज्ञान लेते हुए तुरंत श्रवण यंत्र दिया गया है। श्रवण यंत्र मिलने पर वे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं कि अब उन्हें सुनने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

ग्राम बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय उम्मीदों का नया आशियाना बनता जा रहा है। बहुत उम्मीद के साथ आम लोग अपनी समस्याओं को लेकर रोजाना पहुंच रहे हैं। कैंप कार्यालय में उनकी समस्याओं को न केवल गंभीरतापूर्वक सुना जा रहा है, बल्कि उनका यथोचित त्वरित सामाधान भी किया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts