Home देश-दुनिया पश्चिम एशिया में तनाव के बीच एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव की उड़ान, परिचालन कारणों का दिया हवाला

पश्चिम एशिया में तनाव के बीच एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव की उड़ान, परिचालन कारणों का दिया हवाला

by admin

नई दिल्ली (ए)। एयर इंडिया ने गुरुवार को नई दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी। एयरलाइन ने इसके लिए परिचालन कारणों का हवाला दिया।  उड़ान को रद्द करने का फैसला इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष से बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में आया है। एयर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है।  एयरलाइन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी कि उसने दिल्ली से तेल अवीव के लिए एआई-139 और तेल अवीव से दिल्ली के लिए एआई-140 उड़ान को एक अगस्त को परिचालन संबंधी कारणों से रद्द की है। इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट प्रदान की जाएगी।

उड़ानें रद्द होने से दुबई में फंसे स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री
उड़ानें रद्द होने के बाद स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री दुबई हवाईअड्डे पर फंस गए। सूत्र के अनुसार, हवाईअड्डा प्राधिकरण को बकाया भुगतान न करने से संबंधित मुद्दों के कारण बुधवार को दुबई से भारत के लिए लगभग 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं। ये उड़ानें दुबई से विभिन्न भारतीय शहरों के लिए संचालित की जानी थीं।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने मामले की विस्तार से जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को बाद की उड़ानों में दोबारा बुकिंग करने और होटल आवास की सुविधा प्रदान की है। दुबई से उसकी सभी निर्धारित उड़ानें अब योजना के अनुसार संचालित हो रही हैं।

Share with your Friends

Related Posts