36
नई दिल्ली (ए)। एयर इंडिया ने गुरुवार को नई दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी। एयरलाइन ने इसके लिए परिचालन कारणों का हवाला दिया। उड़ान को रद्द करने का फैसला इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष से बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में आया है। एयर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है। एयरलाइन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी कि उसने दिल्ली से तेल अवीव के लिए एआई-139 और तेल अवीव से दिल्ली के लिए एआई-140 उड़ान को एक अगस्त को परिचालन संबंधी कारणों से रद्द की है। इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट प्रदान की जाएगी।